-प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के नदांव गांव में शौच करने गया युवक आहर में डूब गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। जब वह डूबा उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। जब गांव वालों को पता चला वे भागे-भागे मौके पर पहुंचे। राजेन्द्र चौहान (25) को बाहर निकाल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार सुबह की है। परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी। वहां टीम गई और पंचनामा करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि राजेन्द्र चौहान गांव के स्व नथुनी उर्फ फेकू चौहान का पुत्र था। शौच के उपरांत जब वह हाथ-पैर धोने आहर के पास गया। संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में चला गया। ग्रामीण उसे बचा नहीं सके। मौके पर बहुत से लोग एकत्र हुए। इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई। कुछ जनप्रतिनिधि भी आए उन लोगों ने चौसा के अंचल कार्यालय को सूचना दी। मौके पर राजस्व अधिकारी राजन कुमार व राजस्व कर्मी सुमित कुमार भी पहुंचे। उन लोगों से पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का आग्रह किया गया।