‌‌‌ शाबास बेटी : बक्सर की दीक्षा ने जीता वुशु की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड

0
751

-जॉजिर्या में चल रही है वुशु की इंटरनेशनल ओपन प्रतियोगिता, गांव में जश्न
बक्सर खबर। बक्सर ही नहीं बिहार और देश के लिए गर्व की बात है। सदर प्रखंड के महदह की रहने वाले दीक्षा ने जॉर्जिया में चल रही इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोमवार को उसने 48 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर यह मेडल जीता है। जैसे ही सोमवार को यह खबर बक्सर पहुंची। उसके गांव में जश्न का माहौल कायम हो गया। लोग उसके पिता बलवंत सिंह को बधाइयां दे रहे हैं। दीक्षा वर्ष 2023 से ही लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है।

17 से 22 अक्टूबर तक जॉर्जिया में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने वह पिछले सप्ताह की वहां गई थी। हमने वह खबर भी प्रकाशित की थी। भारत का नेतृत्व कर रही बिहार के बक्सर की इस बेटी ने शनिवार को ही फाइनल जीतने का संकेत दे दिया था। क्योंकि शनिवार को उसने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर रजत मेडल जीत लिया था। वहीं से फाइनल में उसका स्थान सुरक्षित हो गया था। अब जब यह खबर आई की भारत वर्ष की इस बेटी ओपन इंटरनेशनल वुशु टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया है। तो सभी खेल प्रेमी झूम उठे। जिला एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उसे बधाइयां दे रहे हैं। जब दीक्षा से इस सिलसिले में बात होगी। तो इसकी पूरी खबर प्रकाशित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here