‌‌‌ हत्या के छह दोषियों को आजीवन कारावास

0
1611

-25-25 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
बक्सर खबर। भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। उस मामले की सुनवाई कर रहे जिला व सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने गुरुवार को छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही सभी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सूचना के अनुसार सिकरौल थाना के बेलहरी गांव में बहुत पहले भूमि विवाद के कारण दो पक्ष के लोगों में मारपीट हुई थी। उसमें से एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मारपीट का वह मामला हत्या में तब्दील हो गया। इस मामले की सुनवाई के दौरान सभी पक्षों और गवाहों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने शिव शंकर सिंह, ध्रुव सिंह, मिथिलेश सिंह, श्याम बिहारी सिंह, रुदल सिंह व अवध बिहारी सिंह को सजा दी गई है। इन सभी हत्या के अलावा अन्य दो धाराओं में भी -7-7 वर्ष की सजा हुई है। लेकिन, सभी सजाएं साथ चलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here