‌‌‌ हीरे के आभूषण पर 25 प्रतिशत की छूट दे रहा गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स

0
160

-धनतेरस से लेकर छठ तक चलेगा ऑफर
बक्सर खबर। शहर के मशहूर स्वर्ण आभूषणों के विक्रेता गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स द्वारा अपने ग्राहकों के लिए धनतेरस व दिवाली का ऑफर लांच किया गया है। झून बाबू सर्राफ की दुकान के नाम से मशहूर इस दुकान के संचालक अशोक सर्राफ बताते हैं कि हमारे यहां हीरे के गहनों पर सीधे 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके अलावा त्योहार को देखते हुए कई तरह की छूट हम ग्राहकों को दे रहे हैं। साथ ही सोने व चांदी के सिक्के जिसकी मांग धनतेरस पर खुब रहती है। वह भी आपको यहां मिलेंगे।

इसके अलावा सोने का बिस्कुट व हॉलमार्क सिक्के भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया त्योहार के साथ ही लगन का समय भी आ गया है। उसके लिए बेहतरीन डिजाइन के आभूषण भी मंगाए गए हैं। हम अपने ग्राहकों को एक और सुविधा प्रदान करते हैं। लोग चाहें तो अपनी पसंद के आभूषण अग्रीम राशि जमा कर सुरक्षित कर सकते हैं। अर्थात आज के रेट में ही आप भविष्य की खरीदारी कर सकते हैं। इससे जुड़ी विशेष जानकारी के लिए आप पुराना चौक पर स्थित गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान पर संपर्क कर सकते हैं। ( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here