-नप पदाधिकारी व मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि ने दिए सुझाव
बक्सर खबर। शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। और यह वक्त की जरूरत भी है। इस मसले का हल अनुमंडल प्रशासन ने निकाल लिया है। शनिवार को स्थल चयन करने के लिए एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा, नप की वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिक्षा सिंह (प्रशिक्षु आईएएस), डीएसपी सदर धीरज कुमार व मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी ने शहर का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान यह तय हुआ कि किला मैदान में दो जगह, कौने में। ज्योति चौक व माडल थाना के मध्य सड़क किनारे गए जगह तथा अंबेडकर चौक के नजदीक पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए एक शुल्क भी निर्धारित होगा। जहां वाहनों की देखरेख करने वाले इसका संग्रह करेंगे। इसका एक प्रारूप बना लिया गया है। धनतेरस व दिवाली के मौके पर इसका प्रयोग होगा। कोई कठिनाइयां आएंगी। उसके अनुरुप इसमें आगे और आवश्यक बदलाव भी किया जाएगा।