-एसपी शुभम आर्य का सख्त एक्शन, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बक्सर खबर। सिमरी थाने की हाजत में बंदी की मौत मामले में एसपी शुभम आर्य ने सख्त कदम उठाया है। आज रविवार की सुबह उन्होंने इस मामले में थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया थानाध्यक्ष, ओडी अफसर सीताराम चौधरी व चौकीदार हरिकिशुन यादव को निलंबित किया गया है। घटना के बाबत भी उन्होंने जानकारी दी। सिमरी थाना के धनहा गांव निवासी राजेश खरवार की मौत हुई है। उसके पिता नंद बिहारी खरवार ने 112 पर शराब पीने और मारपीट की सूचना दी गई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया और अस्पताल ले गई। शराब की पुष्टि होने पर उसे थाने लाया गया। यहां हाजत में उसने गमछे से और बेल्ट के सहारे फांसी लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस कर्मियों को पता चला तो उसे तत्काल सिमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। लेकिन, वहां से हालत नाजुक बता ऑक्सीजन लगा उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। इस घटना में कर्तव्य में लापरवाही की पुष्टि हुई है। इस वजह से तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।