रोटरी के सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी के भाइयों के साथ मनाई दिवाली

0
159

-उपहार देकर बांटी खुशियां व मानवता का बेहतर संदेश
बक्सर खबर। रोटरी क्लब बक्सर ने बुधवार को शहर के मृत नहर सिंडिकेट के पास सिलकुटवा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग 50 से अधिक परिवारों के साथ मिलकर दीपावली मनाई। इस दौरान सभी परिवार को दिवाली का उपहार वितरण किया गया। “दीपों का यह त्योहार, मनाए रोटरी परिवार के साथ” के नारे के साथ सदस्यों ने जो उपहार भेंट किया। उस पैकेट में दिया, मिष्ठान, लावा, तेल, फुलझड़ी और माचिस इत्यादि था।

मौके पर रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा की झुग्गी झोपडी के लोगो का उत्थान जरुरी है। जिससे समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा की दीपावली भाईचारे का पर्व है जो समाज के दूरियों को ख़त्म कर सबको एकजुट होने का सन्देश देता है। उन्होंने बस्ती के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया। दिवाली उपहार वितरण कार्यक्रम रोटरी अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ।  मौके पर रोटरी सचिव मनोज वर्मा, गोपाल केशरी, राजेश केसरी, टी एन चौबे, दीपक अग्रवाल, रामशंकर सिंह, अनिल केशरी अनिल जायसवाल अरुण वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here