‌‌‌ सात निश्चय योजना में बक्सर जिला प्रदेश में नंबर वन

0
1052

-डीएम की सतत निगरानी से मिला यह सम्मान
बक्सर खबर। गीता का ज्ञान कहता है। कर्म करो फल की चिंता नहीं करो। यह बात जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल पर भी फिट बैठती है। क्योंकि वे लगातार और सतत परिश्रम करते हैं। हम उनकी प्रशंसा यूं ही नहीं कर रहे। इसकी वजह यह है कि अपने जिले को सात-निश्चय योजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान मिला है। और किसी ने किसी योजना में लगातार मिलता ही रहता है। और कहा गया है, ताली कप्तान की और गाली भी कप्तान की। जो यह प्रशंसा उनके कोटे में स्वाभाविक तौर पर जाती है।

आज बुधवार को जन संपर्क विभाग ने इसकी सूचना देते हुए बताया। सितंबर माह की रैंक राज्य सरकार ने जारी की है। जिसमें बक्सर को प्रथम स्थान मिला है। अर्थात दिवाली को तोहफा सम्मान के रुप में जिले को मिला है। और सम्मान से बढ़कर कुछ होता नहीं। आइए जानते हैं। सात निश्चय योजना के तहत क्या-क्या आता है। जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर द्वारा संचालित योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं

कुशल युवा कार्यक्रम तथा जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी, नगर परिषद ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी, नगर परिषद हर घर नल का जल (शहरी) का अनुरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण), पंचायती राज विभाग अंतर्गत सभी गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाईट, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अंतर्गत हर घर नल का जल (ग्रामीण) का अनुरक्षण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here