– महदह गांव के फर्नीचर गोदाम में सर्वाधिक नुकसान बक्सर खबर । दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी ने शहर के आसपास तीन जगह अपना प्रभाव छोड़ा। मोबाइल दुकान की छत से लेकर फर्नीचर के गोदाम तक में आगजनिक की सूचना है। पहली घटना मुफस्सिल थाना के महदह गांव से सामने आई। जहां बक्सर फर्नीचर हाउस के गोदाम में पटाखे की चिंगारी के कारण आग भडक उठी। गोदाम संजय सिंह का है । उनके अनुसार बाहर परिसर में चिंगारी गिरी। कुछ प्लास्टिक की कुर्सियां रखी थी। उनमें आग लग गई और फिर बढ़ते – बढ़ते वह गोदाम तक आ गई। जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने फोन से इसकी सूचना उन्हें दी।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। वहीं दूसरी घटना नगर थाने से सटे पुराना बस स्टैंड परिसर में हुई है। जहां एक मोबाइल शॉप की छत पर बने स्टोर में आग लग गई। हालांकि उसमें कुछ कबाड़ एवं अन्य छोटे-मोटे उपस्कर जले हैं। यहां बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ नगर के बसवा मठिया के सामने खड़ी एक पुरानी कार का शीशा टूटा पड़ा था। उसमें कुछ शरारती तत्वों ने पटाखा डाल दिया। इस वजह से उसमें आग लग गई। रात 11:00 के लगभग दमकल की टीम ने पहुंचकर कार में लगी आग पर को बुझाया। अन्यथा आसपास कई घर है वहां नुकसान हो सकता था।