– बलिया में आयोजित प्रतियोगिता में मिला नकद पुरस्कार बक्सर खबर। जिले के तेज धावक दिनेश एक बार फिर मैराथन दौड़ में शामिल हो मेडल जीतने में सफल रहे हैं। उनकी सफलता का यह सिलसिला लगातार जारी है। सूचना के अनुसार 28 अक्टूबर को बलिया में बलिया एथलीट संगठन द्वारा फुल मैराथन (42 किलोमीटर) का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के सैकड़ो धावक शामिल हुए। इसमें कुल 20 खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार मिलना था। जिसमें दिनेश को 19वां स्थान प्राप्त हुआ। बाबू मैनेजर सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेता को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ₹5000 नकद का पुरस्कार दिया गया।
वहां से लौट के उपरांत दिनेश ने बक्सर खबर के साथ हुई बातचीत में कहा मैं अब एथलेटिक्स की तैयारी करना चाहता हूं। लेकिन अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मैं कहीं दूर प्रशिक्षण के लिए नहीं जा पा रहा। पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार बिहार और यूपी में अनेक मेडल जीतने वाले दिनेश का हौसला कम नहीं हुआ है। लेकिन आर्थिक अभाव उन्हें परेशान कर रहा है। दिनेश ने बातचीत में बताया वह अपने साथ-साथ अन्य होनहार युवाओं को ही इसके लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं । शहर के एमपी हाई स्कूल में प्रतिदिन सुबह बिहार के जानेमाने खिलाड़ी अमित सिंह के साथ मिलकर बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। दिनेश मूल रूप से इटाढी प्रखंड के साथ गांव निवासी लालू प्रसाद सिंह के पुत्र है और अपने जिले के तेज धावकों में इनका नाम शामिल है।