एलेन सॉली का छठ पूजा ऑफर, 4999 पर 1000 की छूट

0
201

–त्योहार तक चलेगी स्कीम, ठंड के कपड़े भी खरीद के दायरे में
बक्सर खबर। छठ पूजा को देखते हुए ऍलेन सॉली ने शानदार ऑफर लांच किया है। जो ग्राहक 4999 की खरीद करेंगे। उन्हें 1000 तक की छूट मिलेगी। अर्थात अगर आप एक पैंट शर्ट जिसका पसंद करते हैं। जिसका मूल्य 4999 तक कै। तो वह आप चार हजार रुपये देकर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा 13 हजार से अधिक की खरीद करने वाले लोगों को ट्राली बैग वगैरह भी उपहार स्वरूप मिल रहा है।

अर्थात लगन के मौसम में जो लोग परिवार अथवा शादी के उद्देश्य से खरीदारी करेंगे। वे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। पूछने पर स्टोर के संचालक आशीष कुमार ने बताया हमारे यहां हर तरह के फैंसी कपड़े उपलब्ध हैं। युवाओं के लिए जिंस, टी शर्ट, पैंट शर्ट के अलावा ब्लेजर, सूट व अन्य कलेक्शन भी। साथ ही ठंड के मौसम की जरुरत के हिसाब से गरम कपड़े भी मिल रहे हैं। विशेष जानकारी के लिए सीधे पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित शोरूम से संपर्क करें। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here