छठ लोगों को संस्कृति से जोड़ने वाला महापर्व है – वर्षा पाण्डेय

0
66

-सैकड़ों व्रतियों के बीच वितरित हुआ कलसूप फल और पूजा सामग्री
बक्सर खबर। सोशल एक्टिविस्ट ध्यान योग गुरु और लाइफ कोच वर्षा पाण्डेय के द्वारा छठ व्रतियों के बीच कलसूप फल पूजा सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया। उनके द्वारा दो जगह शिविर लगाया गया। नई बाजार और चौसा मंदिर के पास। उन सभी लोगों को यह पूजा सामग्री भेंट की गई। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनका अपनी संस्कृति से लगाव है। वर्षा पाण्डेय ने अपने संबोधन में बताया कि महापर्व छठ हमें अपने जड़ों से जोड़ता है और समाज के समरसता का संदेश देता है।

इस पूजा में फलों, नदी घाट को जीवंत बनाने का अवसर होता है। छठ पूजा का महत्व इसके आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व में शामिल है। यह न केवल भक्ति का त्योहार है, बल्कि यह मनुष्य, प्रकृति और दैवीय शक्तियों के बीच संबंध को भी उजागर करता है। मुझे सौभाग्य से सैकड़ों व्रती बहनों और माताओं के पूजा में सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ है। मेरा प्रयास यह है कि आर्थिक तंगी के चलते कोई छठ पूजा करने से वंचित न रहें और सभी अपने आस्था एवं भावनाओं के साथ छठ कर सकेंगे।

चौसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोग

कार्यक्रम के दौरान आशीष चतुर्वेदी (गोलू), ब्रजेश कुमार चौबे, मोहित उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय, धनजी तिवारी, जितेश तिवारी, वार्ड पार्षद महेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद गोलू उपाध्याय, मोहित पांडेय, उपचेयरमैन विकास राज, सोनू दूबे, गोरख पांडेय, वार्ड पार्षद काजू मिश्रा, रितेश पांडे, बर्मेश्वर दुबे, सोनू दुबे, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, श्यामला पाठक, अर्चना, विंध्याचली देवी, किरण पांडेय आदि उपस्थित रहीं ओर प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here