गिरी गाज : दो राजस्व कर्मियों को जिलाधिकारी ने किया निलंबित

0
1698

‌‌‌ -भूमि सर्वेक्षण व परिमार्जन में अवैध उगाही के कारण हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दो राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनके विरूद्ध यह कार्रवाई गलत भूमि सर्वेक्षण करने और दाखिल खारिज तथा परिमार्जन जैसे कार्य में अनियमितता बरतने के कारण हुई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि रेहान अहमद राजस्व कर्मचारी राजपुर को निलंबित किया जाता है। उनका मुख्यालय चक्की प्रखंड होगा। जहां वे अपनी उपस्थि्ज्ञति दर्ज करेंगे। साथ ही निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन यापन भत्ता देय होगा।

अर्थात कुल वेतन का आधा उन्हें मिलता रहेगा। कार्रवाई की जद में आए दूसरे कर्मचारी का नाम देवेन्द्र कुमार। जो नावानगर अंचल के राजस्व कर्मी हैं। उनके विरूद्ध आरोप है कि पंचायत परमानपुर व कड़सर में अभियान बसेरा के तहत गलत सर्वेक्षण किया। एक अन्य मामला भी है। जिसमें उनके विरुद्ध न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर एक पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप है। इन्हें भी निलंबन की अवधि में जीवन यापन भत्ता देय होगा। और उनका मुख्यालय राजपुर अंचल कार्यालय होगा। जहां उन्हें ड्यूटी निभानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here