-जल्द ही बरामद बाइकों को भी रिलीज करेगी पुलिस
बक्सर खबर। वैसे फोन जो गुम हो गए थे अथवा चोरी हो गए थे। उन्हें बरामद कर उनके धारकों को लौटाने का सिलसिला पुन: शुरू हो गया है। एसपी शुभम आर्य ने बुधवार को लगभग 57 ऐसे लोगों को फोन वापस कराए। जिन्होंने जिले के विभिन्न थानों में उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोपहर बारह बजे के लगभग उनके कार्यालय में ऐसे लोगों को बुलाया गया था। जिनके फोन बरामद हुए थे। इसमें महिला, पुरुष व युवा सभी शामिल थे। मीडिया से हुई बातचीत में एसपी ने कहा आज 57 लोगों को फोन लौटाया गया है। आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा।
पूछने पर उन्होंने बताया यह सिलसिला लगभग 2020 से चलता आ रहा है। हमारे संज्ञान में आया तो टेक्निकल टीम को पुन: सक्रिय किया गया। अभी तक बक्सर पुलिस एक हजार से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उसके धारकों को लौट चुकी है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। साथ ही हमारी योजना है। बाइक चोरी के मामले में भी इस तरह का अभियान चले। हाल के दिनों में पुलिस ने कई वाहन बरामद किए हैं। न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद उन्हें भी लोगों को लौटाया जाएगा।