‌‌‌ पूरी रात चला बालू लदे ट्रकों की जांच का अभियान, ठोका गया 11 लाख का जुर्माना

0
889
-जांच के दौरान डीएम व एसपी समेत सभी अधिकारी रहे मुस्तैद
बक्सर खबर। बालू लदे ट्रकों के कारण एनएच पर चलना दूभर हो गया है। शाम होते ही डुमरांव से बक्सर की तरफ आने वाली लेन पर ट्रक ऐसे कतार लगाकर खड़े हो जाते हैं कि अन्य वाहनों को रास्ता बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इन ट्रकों की जांच के लिए मंगलवार की रात स्वयं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य जांच के लिए निकले। मंगलवार की रात 10 बजे से बुधवार की सुबह चार बजे तक यह अभियान चला।
इस दौरान कुल 150 ट्रकों की जांच इन अधिकारियों ने की। इन ट्रकों पर कुल सात लाख 38 हजार का जुर्माना किया गया। वहीं दूसरी तरफ यातायात व खनन को भी इस काम में लगाया गया था। खनन विभाग ने बगैर लाल पट्टी व तिरपाल का उपयोग न करने वाले कुल छह वाहनों से तीन लाख का जुर्माना वसूला गया। साथ ही यातायात थाना नगर के द्वारा 85 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इस तरह मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने रात भर में सरकार के लिए 11 लाख का रुपये का राजस्व एकत्र किया।

जांच अभियान के दौरान एनएच पर ट्रकों का अवलोकन करते डीएम व एसडीएम
हालांकि यह राशि अभी पूरी तरह खाते में कैश नहीं हुई है। क्योंकि दंड की राशि सरकारी खाते में जमा होने के बाद ही राज्य हित में खर्च होगी। इस अभियान के दौरान सदर डीएसपी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, बक्सर व डुमरांव के एसडीपीओ व खनन तथा अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मी तैनात दिखे। इसके अलावा जिले के सभी थानों में भी जांच का अभियान साथ-साथ चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here