-डीएम ने डीआरसीसी भवन में बांटा नियोजन पत्र, प्रखंड कार्यालयों पर भी हुआ वितरण
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षक अब सरकारी संवर्ग के शिक्षक बन गए हैं। जिन लोगों ने कुछ माह पहले परीक्षा दी थी। उसमें उत्तीर्ण होने वाले कुल 3322 शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के डीआरसीसी भवन में आयोजित था। जहां दो सौ शिक्षकों को बुलाया गया था। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेन्द्र पाल, एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य समारोह के दौरान ऑनलाइन मुख्यमंत्री का संबोधन भी हुआ। जिसमें उन्होंने फिलहाल कहीं कोई नहीं जा रहा है। साथ ही सबके उज्वल भविष्य की कामना उन्होंने की। क्योंकि सक्षमता परीक्षा देकर आप लोग अब सरकारी सेवक बन चुके हैं। यह बहुत पुरानी मांग थी। हमें सरकारी सेवक बनाया जाए। वह मांग अब पूरी हो गई है।