किसानों का हक मारने वालों का चुनाव कल, तीसरे चरण का मतदान 29 को

0
364

-पहले चरण में छह प्रखंडों के 188 मतदान केन्द्र पर पड़ेंगे वोट
बक्सर खबर। पढ़ने में खबर थोड़ी अटपटी लगेगी। पर सच यही है। कृषि सहकारी समिति का चुनाव जिले में 26 व 29 नवंबर को होगा। इन तिथियों को जिले में वोट पड़ेंगे। पहले चरण में राजपुर, चौसा, चक्की, ब्रह्मपुर, चौगाई और सिमरी के 188 केन्द्रों पर मंगलवार को मतदान होगा। अगले दिन मतगणना होगी। इसी तरह तीसरे चरण में 29 को बक्सर, इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ व नावानगर प्रखंड के 162 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेगा।

कुल 128 पैक्स का चुनाव होना है। कुछ पैक्स में चुनाव नहीं होना है। कानूनी पेच में वहां का मामला फंसा है। जैसे राजपुर का सिकठी, चौसा का पवनी आदि। इसकी तैयारी लगभग जिले में पूरी है। आज सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मी मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here