– किसी भी बाइक की खरीद पर सरकारी कर्मी उठा सकते हैं योजना का लाभ
बक्सर खबर। माखन भोग हीरो ने पंचकोशी मेले के अवसर पर विशेष ऑफर लांच किया है। जिसका सीधा लाभ शिक्षकों को मिलेगा। वे किसी भी बाइक अथवा स्कूटी की खरीद करते हैं तो उन्हें ढाई हजार रुपये तक की छूट का लाभ मिलेगा। चाहे वह खरीद नकद हो अथवा फाइनेंस पर। हालांकि विस्तृत जानकारी के लिए आपको माखन भोग हीरो से संपर्क करना होग। हालांकि पूछने पर शोरूम के संचालक सुमित पहवा ने बताया कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने सर्विस कार्ड अर्थात विभागीय पहचान पत्र को दिखाकर इस स्कीम का लाभ ले सकता है।
लेकिन, ऑफर का नाम शिक्षकों से क्यूं जोड़ा गया है। उनका जवाब था, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की है। उन्हें विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा हो और वे आसानी से बाइक की खरीद कर सके। इसकी वजह से उनके पदनाम को प्रमुखता दी गई है। साथ ही वे समाज के सबसे सम्मानित पेशे से जुड़े हैं। इस लिए हीरों उन्हें विशेष सम्मान दे रहा है। दिवाली और धनतेरस में बहुत से ऑफर आते हैं। लेकिन, पंचकोशी मेला बक्सर की पहचान है। इसको ध्यान में रखते हुए इस मौके पर इसकी घोषणा की है। (विज्ञापन हित की खबर)