-बाल विकास मंत्रालय की पहल पर लोगों को दिलाई गई शपथ
बक्सर खबर। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से छात्रों के बीच शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने छात्रों को बाल विवाह के हानिकारक परिणामों के बारे में अवगत कराया व इसके रोकथाम हेतु सभी से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के दूरगामी नकारात्मक प्रभावों के प्रति छात्रों व समाज को जागरूक करना है। जिसमें शिक्षा में व्यवधान के साथ स्वास्थ्य जोखिम और युवाओं के लिए भविष्य के दुष्प्रभावों पर अंकुश लगाना शामिल है।
सभी ने बाल विवाह के खिलाफ एक स्टैंड लेने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया एवं यह सामूहिक प्रतिज्ञा इस कुप्रथा से मुक्त समाज बनाने की दिशा में काम करने की युवा पीढ़ी के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। अंत में सभी ने बाल विवाह निषेध पर शपथ लिया। संस्थान के प्राचार्य ने बाल विवाह के चक्र को तोड़ने में शिक्षा और जागरूकता के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को परिवर्तन का दूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनसे समानता और सशक्तिकरण की संस्कृति को बढ़ावा देने में जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।