‌‌‌ हर्ष फायरिंग के आरोप में बेटी के पिता गिरफ्तार

0
2900

-तीन लोगों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज किया है एफआइआर
बक्सर खबर। शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग करना उत्सव में खलल की तरह है। मुरार थाने की पुलिस ने ऐसी ही एक मामले में बेटी के पिता को ही गिरफ्तार कर जेल  भेज दिया है। पूछने पर ज्ञात हुआ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अवधेश यादव जो ब्रह्मपुर थाना के पूर्वा टोला के निवासी हैं। कुछ दिन पहले अपनी बेटी का तिलक लेकर मुरार थाना के अमसारी गांव आए थे। वहां कुछ लोग हथियार लेकर गोली खुशी में गोली चलाने लगे। और किसी ने उनका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। बड़े हाकिमों से होता हुआ वह वीडियो मुरार के थानाध्यक्ष के पास पहुंचा।

27 नवंबर को पुलिस पदाधिकारी ने स्वयं के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। तलाश शुरू हुई और 28 को अवधेश यादव जेल भेज दिए गए। दो अन्य लोगों का नाम भी इस केस में है। एक तो वे हैं जिनके हथियार से अवधेश यादव ने गोली चलाई। तीसरे वे हैं जो वीडियो में गोली छोड़ते दिख रहे हैं। यहां एक दो बातें गौर करने लायक हैं। प्रशासन के मना करने के बाद भी बार-बार ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। दूसरी पते की बात है। शादी विवाह में सिर्फ मित्र ही नहीं पहुंचते। कुछ ऐसे भी मौजूद रहते हैं। जो आपका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here