-सरेंजा में पीड़ित परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना और हर संभव मदद का दिलासा
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव में बिते दिन चार बच्चियों की मौत मिट्टी में दबने के कारण हो गई थी। पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय पहुंचे। उन्होंने नयनतारा कुमारी व सरिता कुमारी के पिता श्याम नारायण राम, संजू के पिता टिंकू राम व शिवानी कुमार के पिता रमेश राम से मुलाकात की। पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और चौसा के अंचल अधिकारी से फोन पर बातचीत की।
उनके द्वारा बताए गए जरुरी कागजात को पूरा करने के लिए अपनी पहल शुरू की और सभी को इस बात का भरोसा दिलाया कि आपदा की राशि जल्द से जल्द आप सभी को मिल सके। इसका भरपुर प्रयास हम लोग करेंगे। अमित पांडेय ने एक-एक कर सबसे मुलाकात की और पुन: आने का विश्वास भी दिलाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता भरत प्रधान, अभिनंदन सिंह, अंकित पांडे, रमेश जायसवाल, मुकेश राम, रजनीश राम, रिजु राम, शंभू राम, लालधारी राम, विशाल राम आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।