इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हुई श्रीनिवास रामानुजन एवं सीवी रमन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता बक्सर खबर। बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विभाग के अंतर्गत बिहार विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स और सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 900 छात्र सम्मिलित हुए हैं। विजेता छात्रों को लैपटॉप, मेंडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता परीक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय व प्राध्यापक डॉ रामदयाल सिंह कुशवाहा की देखरेख में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने अपने कौशल और ज्ञान का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उन्हें भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।