-बक्सर-वाराणसी पथ के रूप में विकसित हो रहा चौसा-रामगढ़ पथ
बक्सर खबर। बक्सर-आरा वाया पटना एनएच को चौसा-मोहनिया पथ से जोड़ने के लिए नया बाईपास बनने वाला है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। इस पथ को एनएच ‘319 ए’ का नाम दिया गया है। मंगलवार को भू अर्जन विभाग द्वारा इसके लिए भूमि की मापी और संबंधित रैयतों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई।
जिला प्रशासन के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बटवा और मनौवरचक मौजा में भूमि मापी और सिमांकन का काम किया गया। संबंधित गांव के किसानों को भी इस मौके पर बुलाया गया था। जिससे वे अपनी भूमि का अवलोकन कर सकें। किसकी और कितनी भूमि इसके लिए अधिगृहित की जा रही है। बुधवार को इसी कड़ी में हरिपुर, लरई और कोडरवा गांव के मौजा में भूमि की मापी होगी।
अहिरौल से चौसा तक बनना है 20 किलोमीटर लंबा बाईपास
बक्सर खबर। बक्सर-आरा एनएच और चौसा-मोहनिया मार्ग को जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके लिए बक्सर के अहिरौली से चौसा के मध्य 20 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। इसके साथ ही बक्सर से मोहनिया तक जाने वाले मार्ग का नाम अब एनएच 319 ए हो जाएगा। इस मार्ग को बक्सर-वाराणसी मार्ग के रुप में विकसित किया जा रहा है। जिसकी कुल लागत लगभग 428 करोड़ रुपये है। इस पथ पर दो जगह बाईपास बनना है। एक बक्सर से चौसा के मध्य और मोहनिया के पास लगभग चार किलोमीटर लंबा बाइपास। जिसके बाद बक्सर-आरा एनएच सीधे कोलकाता-दिल्ली एनएच से जुड़ जाएगा।