‌‌‌अधिवक्ता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

0
157

– न्याय दिलाने के लिए जीवन खपाने वालों का हुआ अभिनंदन
बक्सर खबर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की आज जयंती है। इस मौके पर अधिवक्ता दिवस भी मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को पुस्तकालय भवन में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन जिला बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ताओं ने पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि अधिवक्ता कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी देश के प्रति सच्ची निष्ठा, मेहनत के लिए जाना जाता है।

ऐसे गुणों से परिपूर्ण देश के प्रथम राष्ट्रपति थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद बार में सबसे ज्यादा वकालतनामे वाले 10 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इन्हें बुके, शाल, प्रशस्ति पत्र, किताब एवं मिठाइयां देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए पत्रकार साथी झब्बू ने बताया कि अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह, बिनोद कुमार, बबन सिंह यादव, दिवाकर मिश्रा, ह्रदय नारायण सिंह, ईश्वरीय नारायण राय, जनार्दन सिंह, राजेंद्र उपाध्याय, जनार्दन दुबे शामिल रहे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। इससे युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। मंच संचालन रामेश्वर प्रसाद वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव बिन्देश्वरी पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने किया। मौके पर विजय नारायण मिश्र, शेषनाथ सिंह, रामकृष्ण चौबे, सुबेदार पान्डेय, रमाकांत तिवारी, रविंद्र प्रधान, सुजीत सिंह, लाला ओझा, केदार तिवारी, मथुरा चौबे, गणेश ठाकुर एवं अन्य सम्मानित अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here