‌‌‌ पुण्यतिथि पर बाबा साहब अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

0
52

-जिलाधिकारी समेत सामाजिक संगठनों ने किया नमन
बक्सर खबर। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शुक्रवार को उन्हें याद किया। शहर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल समेत कई लोगों ने माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा भाजपा अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुमन श्रीवास्तव ने कहा बाबा साहब विधिवेता, अर्थशास़्त्री व समाज सुधारक भी थे। राष्ट्र को उन्होंने अपने ज्ञान से बहुत कुछ दिया है। जिसकी जीतनी प्रशंसा हो कम है। उनके साथ माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से  शशि भूषण राय, बसंत चौबे, पवन कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार पाठक, रामसागर सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव,  मनोज यादव, रविन्द्र सिंह, ज्ञानेश्वर गोड़, गोपाल चौधरी, जय प्रकाश सिन्हा, बंधु राम, अरविंद के अलावे अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here