-सेल्स मैनेजर व कैशियर पद के लिए है वैकेंसी
बक्सर खबर। तनिष्क युवाओं को दे रहा है नौकरी पाने का अवसर। यहां कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकली है। जिसमें सेल्स मैनेजर व कैशियर की भर्ती होनी है। अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो शहर के ज्योति चौक के समीप स्थित तनिष्क शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार की तिथि है 11 दिसंबर।
समय है दोपहर एक से अपराह्न पांच बजे तक। इस संबंध में पूछने पर शोरूम के लोगों ने बताया जिनके पास एक वर्ष तक कैशियर बनने का अनुभव हो। उसे प्राथमिकता दी जाएगी। सेल्स मैनेजर के लिए बेहतर बातचीत का सलीका होना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए आप शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।