-सिमित समय के लिए लाई गई है स्कीम, युवाओं की पसंद विशेष ध्यान
बक्सर खबर। शादी-विवाह के मौसम में स्पाइकर कंपनी ने धमाका ऑफर लांच किया है। दो कपड़ों की खरीद पर दो मुफ्त। चाहे आप टी शर्ट ले रहे हों अथवा ठंड से बचने के लिए जैकेट। अपनी पसंद के अनुरूप आप कुछ भी यहां से खरीद सकते हैं। इसका शोरूम शहर के पीपी रोड में ताड़का नाला के समीप स्थित है। स्पाइकर के शोरूम में अधिकांश कपड़े युवाओं की पसंद वाले हैं।
बक्सर खबर। शादी-विवाह के मौसम में स्पाइकर कंपनी ने धमाका ऑफर लांच किया है। दो कपड़ों की खरीद पर दो मुफ्त। चाहे आप टी शर्ट ले रहे हों अथवा ठंड से बचने के लिए जैकेट। अपनी पसंद के अनुरूप आप कुछ भी यहां से खरीद सकते हैं। इसका शोरूम शहर के पीपी रोड में ताड़का नाला के समीप स्थित है। स्पाइकर के शोरूम में अधिकांश कपड़े युवाओं की पसंद वाले हैं।
जैसे जींस, टी शर्ट, सर्ट, कैजुअल व फॉर्मल पैंट, जैकेट व गर्म कपड़े भी। संचालक धीरज व मनीष बताते हैं कि यह ऑफर सिमित समय के लिए है। इसलिए ग्राहक अपनी पसंद के अनुरूप समय रहते खरीदारी करेंगे तो मुनाफे में रहेंगे। हमारे यहां सभी कपड़ों पर यह स्कीम प्रभावी है। किसी को इससे अलग नहीं रखा गया है। लेकिन, इसका लाभ तभी तक मिलेगा। जब तक स्कीम चल रही है। (विज्ञापन हित की खबर)