-दाखिले के लिए देनी होगी परीक्षा, नंबर के आधार पर मिलेगी छूट
बक्सर खबर। बिरला ओपन माइंड स्कूल में दाखिल लेने वाले होनहार छात्रों की विद्यालय प्रबंधन स्कूल फी माफ करेगा। लेकिन, इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप परीक्षा देनी होगी। और उसमें जो छात्र 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे। उनको विद्यालय प्रबंधन द्वारा वरीयता के हिसाब से छूट देगा। अर्थात अगर आठवीं के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा में जो छात्र प्रथम आएगा। उसकी स्कूल फी पूरे वर्ष के लिए माफ होगी।
जो दूसरे रैंक पर होगा, उसे 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह स्कीम हर कक्षा के लिए है। फिलहाल स्कूल में आठवीं तक का दाखिला हो रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 दिसंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है। 22 को टेस्ट होगा। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए बच्चों के अभिभावक स्कूल के सिटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जो शहर के बाइपास रोड में नया बस स्टैंड के सामने वैष्णवी पेट्रोल पंप पर स्थित है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार पिछली बार 200 सीटों के लिए परीक्षा हुई थी। जिसमें 191 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए थे।
इस बार भी इतनी ही सीटों के लिए परीक्षा होगी। जिसका नंबर 95 से 91 के मध्य होगा। उन्हें 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही 81 से 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को 25 प्रतिशत की स्कॉलरशिप मिलेगी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अंकुर राय बताते हैं कि यह छात्रवृति योजना बक्सर के स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदत स्कीम है। वैष्णवी एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन प्रदीप राय द्वारा यह योजना लागू की गई है। जिससे होनहार बच्चों को मदद मिल सके। विशेष जानकारी के लिए खबर के मध्य में दी गई तस्वीर पर दर्ज नंबरों का उपयोग आप पूछताछ के लिए कर सकते हैं।