-23 केन्द्रों पर कुल 3879 रहे अनुपस्थित, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
बक्सर खबर। बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। बक्सर में कुल 20 केन्द्र बने थे और डुमरांव में तीन। यहां कुल 11460 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे। जिसमें से 3879 अनुपस्थित रहे। यह जानकारी शाम में जिला प्रशासन ने जारी की। सूचना में बताया गया है कि किसी भी केंद्र से कदाचार की सूचना नहीं मिली। न ही कोई इस आरोप में निष्कासित हुआ।
दोपहर 12 से दो बजे के मध्य डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य नयाबाजार के समीप स्थित संत मेरी हाई स्कूल, एमवी कॉलेज व एमपी हाई स्कूल केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। हर जगह परीक्षा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप चल रही थी। अभ्यर्थियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। इसका भी ध्यान रखा गया था। शहर में भारी व मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसका लाभ भी देखने को मिला। आवागमन सुगम रहा। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।