पटना डीएम के थप्पड़ कांड की गूंज अब बक्सर में सुनाई पड़ रही है बक्सर खबर। बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारा था। इस थप्पड़ कांड की गूंज अब बक्सर में सुनाई पड़ रही है। शनिवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पटना के डीएम का पूतला फूंक विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता ईशान त्रिवेदी ने इस घटना की तिव्र निंदा करते हुए कहा कि “एक आईएएस से इस तरह की घटना उम्मीद नहीं की जा सकती। डीएम चंद्रशेखर ने छात्रों के साथ गाली-गलौज की और एक छात्र को थप्पड़ से मारा। यह घटना डीएम का कुख्यात व्यवहार दर्शाता है।” कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मानवाधिकार आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?: दरअसल, शुक्रवार को परीक्षा के दौरान कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। छात्रों का आरोप था कि प्रश्न पत्र समय से नहीं पहुंचा था। इसी को लेकर कुछ छात्र परीक्षा का बहिष्कार कर केंद्र से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान केंद्राधीक्षक को हार्ट अटैक आ गया था। डीएम ने क्या कहा था?: थप्पड़ कांड पर डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने की मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह को हार्ट अटैक आया था। उन्हें अस्पताल ले जाना था, इसी दौरान छात्र प्रदर्शन करने लगे, जिससे यातायात बाधित हो गया था। छात्रों को शांत करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया था।