-सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा, मात्र एक करकट की दुकान पर चला बुलडोजर
बक्सर खबर। शहर के बीचोंबीच स्थित सोन नहर के किनारे लगभग 36000 वर्ग फीट पर अवैध कब्जा है। विभाग के अनुसार 243 भूखंडों का अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम बक्सर ने अंचल कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय को निर्देश दिया था। शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारी बुलडोजर और पुलिसकर्मियों के साथ शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर पहुंचे। सिर्फ एक कराकटनुमा दुकान पर बुलडोजर चला खानापूर्ति की गई। ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि एक दिन पहले ही ज्योति चौक दुकानदार संघ धरने पर बैठ गया था। शुक्रवार को डुमरांव विधायक मौके पर पहुंचे।
वोट की राजनीति का दौर है। एक को देख शनिवार को दो और पहुंच गए। सदर विधायक संजय तिवारी व राजपुर विधायक विश्वनाथ राम। दोपहर के वक्त ज्योति चौक का नजारा यह था कि एक तरफ प्रशासन बुलडोजर के साथ मौजूद था। दूसरी तरफ धरने पर बैठे लोग माइक से दहाड़ रहे थे। तीन विधायकों के साथ नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी भी वहां मौजूद थे। मौके की नजाकत को देखते हुए सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा वहां पहुंचे। क्योंकि विधायक उनके फोन की घंटी बजा चुके थे।
एसडीओ ने धरना स्थल पर दुकानदारों को आश्वासन दिया कि नगर परिषद द्वारा आवंटित दुकानों पर बुलडोजर नहीं चलेगा। सोन नहर प्रमंडल और नगर परिषद कार्यालय को इस जमीन के निष्पादन हेतु तीन महीने का समय देने के लिए बक्सर डीएम को पत्र अनुशंसा करने की बात कही। एसडीएम के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया गया। और अतिक्रमण हटाने का हाईवोल्टेज ड्रामा भी समाप्त हो गया। कुल मिलाकर कहें तो आंदोलन के आगे प्रशासन का डंडा ठंडा पड़ गया।