बक्सर की बेटी प्रियांशु ने बिहार का नाम किया रोशन

1
447

-दिल्ली में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
बक्सर खबर। नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित 68वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बक्सर की प्रियांशु ने वुशु में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता नौ दिसंबर को प्रारंभ हुई थी। जिसका समापन तेरह दिसंबर को हुआ। प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने कुल तीन पदक जीता। देश भर से कुल 43 टीमों के लगभग पांच सौ खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल थे। प्रियांशु कुमारी अंडर 48 किलोग्राम की वुशु खेल में तीसरे स्थान पर रही और उन्हें आयोजकों ने ब्रोंज मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इटाढ़ी रोड स्थित प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के समीप रहने वाले मनोज रजक की पुत्री प्रियांशु कुमारी चक्की के महर्षि श्याम सुंदर दास इंटर कॉलेज से 12वीं की छात्रा है। उन्होंने पिछले साल पाटलिपुत्र इंदौर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता था। बक्सर लौटने पर संघ के महासचिव मुकेश कुमार, अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव राम रतन पाठक व संघ के सदस्य राजू कुमार, सागर कुमार, खिलाड़ी दिलीप कुमार, श्याम रजक, लव शर्मा, सुधीर कुमार, निधि कुमारी, अमीषा कुमारी ने प्रियांशु कुमारी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here