बक्सर खबर। औद्योगिक थाने की पुलिस ने 14 दिसंबर की रात उमरपुर गांव में छापामारी की। वहां से एक जगह पार्टी कर रहे छह युवक गिरफ्तार किए गए। जिनमें से कौशलेश राय उर्फ टूटू को पुलिस ने दबोचा है। मौके से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया अजीत राय की तलाश थी। लेकिन, वह भागने में सफल रहा। यह जानकारी रविवार को पीसी के दौरान सदर डीएसपी धीरज कुमार ने दी।