-वाहन जांच के अभियान के दौरान नगर थाने को मिली सफलता
बक्सर खबर। नगर थाने की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी कार्यालय के अनुसार इनके नाम दिव्यांश कुमार उर्फ छोटे व मुकेश यादव है। दोनों इटाढ़ी के रहने वाले हैं। शनिवार को नगर थाने की टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली चोरी की दो बाइक लेकर दो युवक उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर थाने की टीम ने गोलंबर के समीप जांच तेज कर दी।
और यह दोनों युवक हीरो कंपनी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किए गए। बरामद बाइक में से एक पर बक्सर का नंबर है। दूसरे पर उत्तर प्रदेश का। हालांकि अपराधी अक्सर वाहनों का नंबर बदलकर उसका इस्तेमाल करते हैं। और उसे दूसरी जगह ले जाकर बेच देते हैं। पूछताछ में यह बातें भी दोनों ने स्वीकार की है। इस कार्रवाई में सदर डीएसपी धीरज कुमार व नगर कोतवाल संजय सिन्हा शामिल रहे। क्योंकि यह कार्रवाई शनिवार को हुई।