चुन्नी गांव में कैंप आयोजित कर 479 पशुओं के इलाज के लिए दवा का वितरण बक्सर खबर। HS+BQ रोग से पशुओं को बचाने के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में निशुल्क टीकाकरण अभियान चला रही है। पशुओं में संक्रमण की रोकथाम हेतु सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर प्रखंड चौसा के ग्राम पंचायत चुन्नी में पशुपालन विभाग की तरह दवा वितरण सह चिकित्सा कैंप लगाया गया। कैंप में कुल 102 पशुपालकों के 479 पशुओं का ईलाज एवं दवा दिया गया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कैंप का उद्घाटन कर पशुपालकों को ठंड से पशुओं के बचाव एवं पशु गणना के विषय में जानकारी दी। HS+BQ रोग से पशुओं के बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कैंप में टीकाकर्मी ने पशुओं को निःशुल्क टीका लगाया। एंबुलेटरी एवं एमवीयू द्वारा निःशुल्क दवा वितरण-सह-चिकित्सा कैंप लगाया गया था।
पशु चिकित्सा कैंप का प्रचार प्रसार चुन्नी प्रखंड के सरपंच वीर बहादुर सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष उर्ज राय के द्वारा किया गया एवं पशुपालकों को अवगत कराया गया। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी चौसा डॉ अनिल कुमार, डॉ अनुराग यादव एवं डॉ गौरव विशाल, अमित कुमार सिंह, निजी टीकाकर्मी रवि शंकर कुमार, ओम प्रकाश सिंह उपस्थित थे।