-साफ-सफाई के लिए निर्धारित किया गया शुल्क
बक्सर खबर। किला मैदान का उपयोग करने वालों को अब दो हजार रुपये देने होंगे। चाहे वह इस्तेमाल व्यक्तिगत हो या अथवा किसी कार्यक्रम के लिए। इसका निर्देश सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने जारी किया है। उन्होंने जारी सूचना में कहा है कि किला मैदान जब भी किसी को आवंटित किया जाता है। कार्यक्रम के बाद वहां काफी गंदगी जमा हो जाती है। जबकि यहां प्रत्येक सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं। बच्चे खेलने जमा होते हैं।
इसकी साफ-सफाई के लिए अब यह शुल्क मैदान आवंटन की अनुमति लेने वालों को देना होगा। अगर कोई अर्द्ध सरकारी संस्था आवंटन कराती है तो उसे एक हजार का शुल्क देना होगा। लेकिन, अगर आयोजन सरकारी अथवा जिलाधिकारी की अनुमति से होगा। तो उसके लिए किसी तरह के शुल्क की जरुरत नहीं होगी। इस आशय का पत्र दो दिन पूर्व ही एसडीएम कार्यालय से जारी किया गया है।