मानसिक रूप से अस्वस्थ तथा मानसिक रूप से अशक्त व्यक्तियों के साथ उत्तम व्यवहार करें 

0
105

विधिक सेवा प्राधिकार भवन में मानसिक रोग एवं लक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।                                              बक्सर खबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में मानसिक रोग एवं लक्षण पर दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक रोगों और बौद्धिक क्षमता से जुड़े मुद्दों का जागरूकता फैलाना है। इस योजना में वें नये मार्गदर्शन सम्मिलित है मानसिक रूप से अस्वस्थ तथा मानसिक रूप से अशक्त व्यक्तियों को विधिक सेवाएं देते समय किया जाना चाहिए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ अथवा मानसिक अशक्ता से ग्रस्त व्यक्ति कलंकित लोग नहीं है और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा किसी अन्य व्यक्ति से, जिसे उसके हक के सभी अधिकारों को प्रवृत करने में सहायता मिलती हैं। मनोचिकित्सा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण देने के लिए सदर अस्पताल से ‌डॉ कुमारी अनुराधा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अमलेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सेन साइकोलॉजिकल उपस्थित थे। सभी ने मानसिक रोगों के बारे में व्यापक स्तर पर जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता संजय कुमार चौबे, जितेंद्र कश्यप ,धर्मेंद्र कुमार ,विष्णु दत्त द्विवेदी , अखौरी जी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, तेज प्रताप सिंह एवं स्वयंसेवक राधेश्याम उपाध्याय ,विरेन्द्र कश्यप, सुरेंद्र कुमार पांडे ,जनार्दन सेठ, प्रेम प्रकाश पाठक ,अनीशा भारती, कंचन कुमारी ,मंजू कुमारी,डालसा दीपेश श्रीवास्तव, संजीव कुमार, मनोज रवानी, सुनील कुमार अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here