– कमलदह सरोवर के समीप हुई वारदात, जमीन के कारोबार से जुड़ा था युवक बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। घटना बुधवार संध्या 6:30 बजे की है। हृदय यादव उम्र लगभग 45 वर्ष बाल विज्ञान संग्रहालय के समीप खड़ा था। तभी बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर दनादन चार-पांच गोलियां दाग दी। संभवत: मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने नगर थाने को सूचना दी, उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के अनुसार हृदय जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था। वह शहर के मुसाफिरगंज मोहल्ले का रहने वाला था। संध्या समय में घर से स्टेशन रोड में घूमने आया था। तभी उसके साथ वारदात हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मौके से कुछ खोखे बरामद हुए हैं।