बक्सर खबर। परम पूज्य लाल बाबा सरकार के 18 वीं निर्वाण दिवस पर स्थानीय सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम परिसर में बुधवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। जगद्गुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज पूर्व डीजीपी बिहार के श्रीमुख से श्रीराम कथा का रसपान कराया गया। कार्यक्रम का समापन लाल बाबा सरकार के निर्वाण दिवस 27 दिसंबर को पूजा-अनुष्ठान के बाद भव्य भंडारा में श्रद्धालु भक्तों एवं आमजन को प्रसाद ग्रहण एवं वितरण के बाद होगा।
लाल बाबा आश्रम के महंत सुरेन्द्र जी महाराज के सान्निध्य में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के रामरेखा घाट पहुंची। श्रद्धालुओं ने रामरेखा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर पुनः सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम पहुंचे। तत्पश्चात व्यासपीठ की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा आरती कर श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कथा व्यास चिंताहरण जी महाराज, जदयू नेता आजाद सिंह राठौड़, बबलू तिवारी, नीरज सिंह, मनोज वर्मा, पुना बाबा, लल्लू वर्मा, रंजीत राय, राकेश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा उपस्थित थे।