गुरुकुल ने समारोह आयोजित कर जरुरतमंदों को दिया कंबल

0
141

बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के सिकटौना में श्रीधराचार्य वेद गुरुकुलम द्वारा संचालित गुरुकुल में सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सर्द मौसम के मद्देनजर गुरुकुलम के अध्यक्ष आचार्य रंगनाथ द्विवेदी की देखरेख में बुधवार को दिव्यांग जनों और जरुरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई थी। गुरुकुल के छात्रों ने शांति पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हेमंत कुमार चौबे ने आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी पारंपरिक विद्या के विकास, संवैधानिक, मौलिक कर्तव्यों और अपनी परम्परा की रक्षा करने को कहा। दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं प्रखंड स्तर पर उनके सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर भंडारा का आयोजन भी हुआ था। कार्यक्रम में दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष छोटे बाबा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनीष राय, बीडीसी राकेश पासवान, भोला सिंह, श्रीकांत द्विवेदी, विद्यासागर दुबे, बनारसी दुबे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here