‌‌‌करंट लगने से इंटर के छात्र की मौत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

0
1631

-मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस कराया शांत
बक्सर खबर। करंट लगने से रविवार की दोपहर इंटर के छात्र की मौत हो गई। हादसा मुफस्सिल थाना के रामपुर-इजरी गांव का है। सूचना के अनुसार मृतक का नाम दिलीप गुप्ता (16) पिता गुप्तेश्वर गुप्ता है। जहां उसका घर है। उसके उपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है। संभवत: यह छात्र उसी की चपेट में आ गया था।

पूछने पर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष ने बताया, इटाढ़ी रेलवे गुमटी पोस्ट की टीम वहां मौके पर जांच के लिए पहुंची है। वहां गए एसआई चंदन कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों से हमने आग्रह किया। दुर्घटना हो चुकी है। आप सभी प्रशासन का सहयोग करें। फिलहाल आक्रोश शांत हो गया है। शव को पंचनामें के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here