स्वास्थ्य की खबर : सदर अस्पताल में दो दिन आएंगे पटना के न्यूरो सर्जन

0
697

-24 दिसंबर को ओपीडी में करेंगे मुफ्त उपचार, प्रत्येक माह में दो दिन मिलेगी सुविधा
बक्सर खबर। सदर अस्पताल में अब आपको न्यूरो के चिकित्सक व सर्जन भी उपचार के लिए उपलब्ध होंगे। व्यवस्था सरकारी अस्पताल की है। तो सेवा मुफ्त होगी। इस बारे में किसी तरह की दुविधा नहीं है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुरुप बक्सर में मेदांता पटना के डॉक्टर को उपचार का जिम्मा मिला है। लेकिन, यह सुविधा माह में दो दिन ही मिला करेगी। फिलहाल 24 दिसंबर को पटना के डॉक्टर श्रेयश त्रिवेद बक्सर पहुंच रहे हैं। जो ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से वे संबंधित हैं।

वहां से मिली सूचना के अनुसार प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को बक्सर के सदर अस्पताल में न्यूरो के चिकित्सक उपलब्ध हरेंगी। यहां अगर किसी मरीज को हार्ट, किडनी में परेशानी की शिकायत है। तो उसे मुफ्त उपचार की सुविधा भी दी जाएगी। लेकिन, उसकी आय ढ़ाई लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। अगर किसी के दिल में छेद है तो उसका भी मुफ्त उपचार और ऑपरेशन दोनों राज्य सरकार के सहयोग से होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आप खबर में दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अथवा सीधे सदर अस्पताल में मंगलवार अर्थात 24 दिसंबर को पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here