होशियार : शहर में जगह-जगह लगे नो पार्किंग के बोर्ड, लग सकता है जुर्माना

0
1037

-सभी प्रमुख चौक-चौराहों के पास ट्रैफिक पुलिस ने लगा दिया है सूचना पट्ट
बक्सर खबर। सजग हो जाइए। अगर आप वाहन लेकर शहर में जाते हैं और जहां-तहां उसे पार्क कर देते हैं। तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। क्योंकि यातायात थाना सक्रिय हो गया है और उसने शहर में जगह-जगह बोर्ड लग गए हैं। यह बोर्ड नो पार्किंग जोन की सूचना देने वाले हैं। पिछले दिनों जब शहर में चालान काटना शुरू हुआ तो नो पार्किंग बोर्ड को लेकर लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। शहर में बोर्ड नहीं है, कहीं पार्किंग का इंतजाम नहीं है।

यह सवाल उठे थे, कुछ दिन पहले प्रशासन ने स्टेशन रोड में नगर भवन के समीप व किला मैदान के पास दो-तीन जगह पार्किंग बनाने की सूचना भी जारी की थी। अर्थात शहर में आवागमन को सुगम करने के लिए यह कवायद हो रही है। कुल मिलाकर यह खबर आपको सजग करने के लिए है। और सूचना से अवगत कराने के लिए। खबर का एक पक्ष और भी है। शहर में ऐसा बोर्ड कहां-कहां लगे हैं। तो आप जान लें, शहर के सभी व्यस्त चौराहों पर ऐसा बोर्ड लगा है। आप वाहन पार्क करने से पहले आस-पास नजर डाल लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here