-बड़ों को भी खरीद पर मिल रही है आकर्षक छूट
बक्सर खबर। तनिष्क (बक्सर) में बुधवार को धूम-धाम से क्रिसमस डे मनाया गया। ज्योति चौक के समीप स्थित शोरूम में इस मौके पर विशेष रूप से अभिभावकों के साथ बच्चों को आमंत्रित किया गया था। जब वे एकत्र हुए तो उनकी धमा चौकड़ी और खिलखिलाहट से पूरा शोरूम गुलजार हो गया। प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित कई कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए। सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई।
जिसमें मौसम सिंह, निशा कुमारी, प्रियंका पटेल, निशा पांडे, सरिता सिन्हा, पिंकी कुमारी, गीता देवी, पूनम त्रिपाठी, ममता पाण्डेय, सुषमा राय, रुचि ठाकुर, सतीश कुमार, सुमन, किरण, अंजली कुमारी, लवली, ब्यूटी, लक्ष्मी आदि के अलावा बहुत सारे लोगों ने हिस्सेदारी निभाई। प्रतिभागियों ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बक्सर में किसी भी रिटेल कंपनी के द्वारा पहली बार किया गया है। सभी प्रतिभागी में प्रसन्नता और उत्साह देखा गया।
तनिष्क के मैनेजर मृण्मय चटर्जी और फ्लोर मैनेजर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए ज्वेलरी की खरीदारी पर आकर्षक ऑफर लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 20% तक की छूट दी जा रही है। (विज्ञापन हित की खबर)