तुलसी पूजन दिवस पर हनुमान मंदिर में लगा छप्पन भोग

0
99

सनातन धर्म से जुड़े सभी लोग करें तुलसी की पूजा                          बक्सर खबर। स्थानीय रामरेखा घाट पहुंच पथ स्थित हनुमान मंदिर के समीप तुलसी पूजन दिवस पर छप्पन भोग प्रसाद से तुलसी की भोग लगाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दीपक जलाकर तुलसी जी की आरती,पूजन और हरि कीर्तन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राधा मदन मोहन मंदिर के पुजारी मनोहर दास प्रभु ने की।

उन्होंने तुलसी पूजन पर वृहद प्रकाश डाला। तुलसी के आध्यात्मिक, औषधिय और वैज्ञनिक महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए सनातन धर्म से जुड़े सभी से तुलसी की पूजा करने का आग्रह किया। इस अनुष्ठान में शामिल श्रद्धालुओं ने बड़ी मठिया के महंत चंद्रमा दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

हनुमान मंदिर के पास तुलसी को छप्पन भोग प्रसाद का भोग लगाते पुजारी व श्रद्धालु।

तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किए गये। अंत में ग्रामीण स्वरोजगार उन्नयन एवं शोध संस्थान रेडरी द्वारा तुलसी पूजन से जुड़े महता का कार्यपत्रक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक उपेन्द्र नाथ पांडेय, बक्सर उत्थान मंच संयोजक मुकुंद सनातन, अध्यक्ष इंद्रजीत चौबे, संगठन मंत्री अमित दूबे, केदार सिंह यादव, सिद्धार्थ पांडेय,आयुष, डॉ नागेश दत पांडेय, कमलेश पांडेय, विहिप जिला प्रचार प्रसार मंत्री राजेन्द्र पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा प्रवक्ता अमित पांडेय, संजय कुमार चौबे, कपिल मुनि पांडेय,विजय पाठक, तुलसी चौधरी, राजकुमार चौधरी,श्री प्रकाश दूबे, आशुतोष सिंह,आदित्य पांडेय, शांति द्विवेदी, गुड़िया पांडेय, तारा वर्मा, अलका, अनिता, पार्वती, हेमलता, अर्चना, शिवांश, सुशीला, शकुंतला, द्रोपदी, निर्मला देवी, शोभा देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here