नशे के सौदागरों की तलाश में पूरे जिले में चला विशेष जांच अभियान

0
665

– नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने नगर में चलाया सघन वाहन जांच अभियान
बक्सर खबर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने शहर समेत पूरे जिले के सघन जांच अभियान चलाया। पुलिस कप्तान शुभम आर्य के निर्देश पर पूरे जिले में यह कार्य हुआ। शाम ढ़लने से पहले की सदर डीएसपी धीरज कुमार नगर थाने पहुंचे और वहां से पुलिस कर्मियों की टीम लेकर स्वयं मॉडल थाना चौक व ज्योति चौक पर घंटो तलाशी अभियान चलाया।

टीम के अन्य सदस्य अन्य चौक-चौराहों पर जम गए। जांच में यह देखने को मिला सिर्फ दो पहिया नहीं चार पहिया वाहनों की भी गहन जांच हुई। पुलिस ने हेलमेट को लेकर किसी को परेशान नहीं किया। चेतावनी देकर छोड़ते गए। कुछ लोग जो संदिग्ध लगे उनकी तलाशी भी ली गई। यह क्रम घंटो चला।

-बाइक सवार की जांच करती नगर थाने की पुलिस टीम

पूछने पर ज्ञात हुआ नव वर्ष के उत्साह में शराब के सेवन पर कारगर रोकथाम के लिए पसीना बहाया जा रहा है। ताकि कहीं से कोई अप्रिय वारदात सामने नहीं आए। सूचना के अनुसार कप्तान की सख्त हिदायत के कारण दो दिन पहले से इस तरह का जांच अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here