युवाओं ने रक्तदान कर नव वर्ष का किया इस्तकबाल 

0
102

बक्सर खबर। “शुभारंभ नई सोच नई परंपरा” के तहत नये साल के शुभ अवसर पर शहर के आठ युवाओं ने रक्तदान कर नव वर्ष का इस्तकबाल किया। ब्यूटीफुल लाईफ ऑनली ऑन डोनेटिंग ( BLOOD) संस्था द्वारा शुक्रवार को सत्यदेव गंज स्थित मध्य लोहंदी भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्था के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि ब्लड संस्था के द्वारा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित करता है। “शुभारंभ- नई सोच , नई परंपरा ” में संस्था द्वारा सभी शुभ अवसरों पर नया खून ,नई सोच के साथ रक्तदान की परंपरा की शुरुआत की गई है। नव वर्ष के आगमन पर आयोजित शिविर में दीपक कुमार , रविशंकर शर्मा , आयुष आर्य, अखिलेश राय, अनूप कुमार , प्रभात कुमार , राजा बाबू, आकाश कुमार सिंह ने रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सुमित मानसिंहका , जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी , प्रदीप कुमार जायसवाल , प्रिय रंजन प्रसाद, रविरंजन प्रसाद, गणेश प्रसाद ,रामजी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया। रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और भगवान राम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में अखिलेंद्र चौबे , प्रविव रंजन, प्रियेश , प्रभा रंजन , दीपक कुमार , सुमेघा कुमारी , निशा कुमारी , मनोज कुमार जायसवाल, मुकेश कुमार , अनुराग कुमार , संतोष कुमार सिंह , रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here