पेनाल्टी शूटआउट में तियरा की टीम खिताबी मुकाबला जीता

0
281

मुकाबले में 3-2 के अंतर से हारी पखनपुरा की टीम            बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के खीरी गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल मैच में तियरा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 के मुकाबले पखनपुरा की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में पहले और दूसरे हाफ में स्कोर 0-0 रहा।

निर्धारित 90 मिनट के खेल में बिहार की तियरा और उत्तर प्रदेश की पखनपुरा टीम के खिलाड़ियों ने गोलपोस्ट पर कई बार हमला बोला। बावजूद खिलाड़ी गोलपोस्ट में स्कोर नहीं कर पाए। 90 मिनट के बाद दोनों ही टीमों को पेनाल्टी शूटआउट में पांच- पांच गोल दागने का अवसर मिला। तियरा के खिलाड़ीयों ने अवसर का लाभ उठाते हुए 3-2 के अंतर से खिताबी मुकाबले को जीता।

खीरी में फुटबॉल मैच का उद्घाटन करती जदयू नेत्री अंजुम आरा व अन्य अतिथि।

जेड एच एस को एजुकेशनल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल मैच का उद्घाटन जदयू प्रदेश प्रवक्ता व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा ने फीता काट कर की और विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया। मौके पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जिला परिषद के उपाध्यक्ष संतोष यादव, डेहरी पंचायत के मुखिया शमीम अंसारी, जिला परिषद सदस्य अरमान मलिक, महताब आलम, सोनू सुप्रिया, पूर्व मुखिया इस्लाम अंसारी, जन्नत अंसारी, नसरुद्दीन राईन, राहुल कुमार, सुहेल सिद्दिकी व अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here