हत्या के बाद शव लेकर परिजनो ने  किया सड़क जाम

0
4949

 – डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, उचित कार्रवाई का आश्वासन    बक्सर खबर। राजपुर थाना के भरखरा गांव के समीप संजय पासवान के शव के साथ परिजनों ने शनिवार की सुबह बक्सर कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हत्या के विरोध में परिजन उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक की पत्नी समेत कुछ राजनीतिक लोग भी घटना में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात कर रहे थे। संजय की पत्नी बार-बार कह रही थी उसे घर से बुलाकर कुछ लोग साथ ले गए थे।

हालांकि ऐसा करने वाले शर्वानंद उपाध्याय ने खुद पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है। और उन्होंने स्वीकार किया है घर में शराब पार्टी हुई। उसके बाद यह  मेरे घर से जा नहीं रहा था। आपस में कुछ कहा सुनी हुई और डंडे से सिर पर प्रहार किया। इस वजह से उसकी मौत हुई है। शव भी सर्वानंद के घर में उसी जगह पड़ा हुआ था जहां ऐसा हुआ था। आज शनिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा गया तो वे उसे लेकर गांव पहुंचे और सड़क पर आ गए।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज

पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कर दिया है। सूचना के शनिवार सुबह 8:00 से 9:30 तक बक्सर- कोचस मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। उसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। इस मामले में पुलिस ने भी एक प्रेस रिलीज जारी किया है। जिसे आप यहां देख सकते हैं। अगर इस घटना की पूरी वजह तलाशी जाए तो यह स्पष्ट है या मौत शराब के कारण हुई है जो राजपुर इलाके में खुलेआम बिक रही है और इसके लिए पुलिस भी कहीं ना कहीं दोषी है लेकिन उसका जिक्र कोई नहीं कर रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here