मझवारी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आरा ने बक्सर को हराया

0
309

– फाइनल मुकाबले का विनोद राय ने किया शुभारंभ
बक्सर खबर। सिमरी के मझवारी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैचे शनिवार को बक्सर और आरा की टीम के मध्य खोला गया। जिसका शुभारंभ जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने किया। पहले खेलते हुए आरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के खेल में 212 रन बनाए। लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम महज 106 रन बनाकर आल आउट हो गई। मुख्य अतिथि विनोद राय ने खेल के दौरान खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया और सबका उत्साह बढ़ाया।

खेल को आनंद और उत्साह की भावना से खेलना चाहिए। और बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करना चाहिए। हार-जीत का तनाव खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर करता है। इस मौके पर आयोजन समिति के रोहित लाल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमा यादव, सिमरी के जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील सिंह, गायघाट के मुखिया दिनेश पांडेय, बलिहार के अंगद यादव, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डमडम राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखने पहुंचे थे।

प्रतियोगिता में शामिल अतिथि व आयोजन समिति के सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here